big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया
बलिया में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

बलिया में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
अगले माह होनी थी शादी, चौकीदार की थी पुत्री





बलिया: जनपद बलिया के नगरा थाना के सरया गुलाबराय गांव में रविवार की सुबह पूजा कुमारी 23 वर्ष का घर के बाहर रस्सी से लटकता हुआ शव मिला तो गांव में सनसनी फैल गई। शव को देख लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी और अगले माह उसकी शादी तय थी। युवती का हाथ भी रस्सी से बांधा गया बताया जा रहा है। मामला में हत्या की आशंका के साथ गांव में तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।युवती के पिता धर्मराज चौहान नगरा थाना के चौकीदार बताए जा रहे हैं।



