बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के तेंदुआ गांव के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेन से गिरकर अरविंद कुमार 23 वर्ष ग्राम गोविंदपुर निवासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास तेंदुआ गांव के किनारे रेलवे ट्रैक पर युवक के गिरे होने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र यादव और ग्रामिणों की मदद से उसे तत्काल सीयर सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां स्थानीय पुलिस और उसके परिजन भी पहुंच गए। अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के दोनों पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार घटना के समय अरविंद, चैरीचैरा एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी से वापस आ रहा था। इस बीच वह ट्रेन से कैसे गिरा यह रहस्य बना हुआ है।
Read Time:1 Minute, 28 Second