बलिया
बाल संरक्षण और नारी शिक्षा से ही देश और समाज का होगा उत्थान
निर्भय सेना ने मनाया बाल संरक्षण सम्मान वर्ष

Read Time:1 Minute, 25 Second
बाल संरक्षण और नारी शिक्षा से ही देश और समाज का होगा उत्थान
निर्भय सेना ने मनाया बाल संरक्षण सम्मान वर्ष
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में निर्भय सेना ने गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बाल संरक्षण सम्मान वर्ष समारोह का आयोजन किया। जहां निर्भय सेना के प्रदेश अध्यक्ष डा आरके मिश्रा ने कहा कि नारी शिक्षा से ही समाज का चतुर्दिक विकास संभव है और तभी देश का उत्थान हो सकेगा। बाल संरक्षण पर निर्भय सेना द्वारा मनाया जा रहा वार्षिक योजना की विस्तार से जानकारी भी दी। इस दौरान छात्र छात्राओं को गुरु शिष्य के प्रति सम्मान, शिष्टाचार, दायित्व और जिम्मेदारी पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इस मौके पर निर्भय सेवा सदस्य हेमंत शुक्ला, जयप्रकाश, दौलत जी एवं अनेक शिक्षक और छात्र मौजूद रहें।