अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्री जख्मी
इलाज के लिए मऊ जाने के दौरान हुआ मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्री जख्मी
इलाज के लिए मऊ जाने के दौरान हुआ मौत
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के मालीपुर नौरंगिया गांव के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार रंगलाल राम (44) की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उनकी पुत्री अंजली कुमारी (15) से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना बुधवार की रात 10 बजे के आसपास की है। रंगलाल राम अपनी पुत्री के साथ बाइक से घर जा रहे थे इस बीच रात दस बजे के आसपास नौरंगिया गांव के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। उभांव थाना पुलिस की मदद से दोनों जख्मी पिता पुत्री को इलाज के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां मऊ जाने के दौरान रंगलाल की रास्ते में मौत हो गई। गुरुवार को सुबह उभांव थाना की मदद से शव को परिजनों के साथ नगरा थाना भेजा गया। जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई तेज कर दी।