लखुबरा के चंद्रभान चौहान हत्याकांड का खुलासा, छ गिरफ्तार
अवैध तमंचा, चाकू, मोबाइल, बाइक और हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के लखुबरा गांव में चंद्रभान चौहान हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक का चचेरा भाई ही हत्या का मुख्य साजिशकर्ता निकला। पुलिस ने पूरे मामले में तीन हत्यारे और तीन साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध तमंचा, चाकू, मोबाइल, बाइक और हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद
इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्यारों के पास से एक अवैध तमंचा, दो चाकू, दो बाइक, छ मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त दो डंडा बरामद हुआ है।
छ गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने रजनीश चौहान समेत छ हत्यारों को दबोच लिया है। जबकि दो अन्य हत्यारे फरार है। जिसके तलाश में पुलिस लगातार छापामारी में लगी है। पुलिस ने मुख्य हत्यारों को दबोचने के बाद बरौली नहर के पास से मंगलवार को तीन अन्य साजिशकर्ता को पकड़ा है। आपको बता दें कि विगत 25 अक्टूबर की रात गांव में अपने मुर्गीफार्म स्थित डेरा पर सोए चंद्रभान चौहान 55 वर्ष की हत्या के लिए उसके ही चचेरे भाई ने पूरी साजिश रची और इसी गांव में अपने ननिहाल में रहने वाले रजनीश चौहान के साथ पूरी घटना को अंजाम दिया। हत्याकांड में कुल आठ शामिल है। इनमें पांच हत्याकांड में शामिल थे। जबकि तीन ने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी।