बलियाराजनीति

बेल्थरारोड के चेयरमैन चुनाव में नहीं होगा विपक्ष, एकतरफा परिणाम होना तय

दिनेश गुप्ता का दावाः लगातार तीसरी जीत निश्चित, नगरवासी खुद लड़ रहे चुनाव

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 56 Second

बलियाः भाजपा कार्यकर्ताओं और नगरवासियों की बैठक सोमवार की शाम जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत स्थित तीनमुहानी पर आयोजित हुआ। जिसके बाद नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया गया। जिसके साथ ही निकाय चुनाव की धमक बेल्थरारोड नगर में दिखने लगी है।
बैठक में भाजपा के नपं चेयरमैन ने फिर किया जीत का दावा, पार्टी के निकाय प्रभारी भी पहुंचे
वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता के देखरेख में भाजपा कार्यकर्ता और नगरवासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को नगर के तीनमुहानी के पास एक भवन में हुआ। जिसमे दिनेश गुप्ता के समर्थको ने जीत की हैट्रिक का दंभ भरा। इस दौरान बेल्थरारोड निकाय प्रभारी और भाजपा के परिषद सदस्य माधव प्रसाद गुप्ता ने चुनावी रणनीति पर चर्चा किया। जबकि नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने लगातार तीसरी जीत निश्चित होने का दावा किया। कहा कि इस बार चुनाव मैं नहीं, क्षेत्र की जनता स्वयं लड़ रही है। दावा किया कि बेल्थरारोड में विपक्ष है ही नहीं। जनता ने 2012 में पहली बार भरोसा जताया। तब नगर में लोग क्षेत्र के चेयरमैन से सिर्फ उम्मीद कर सकते थे। उनकी उम्मीदों को वे पहले ही कार्यकाल में पूरा कर चुके है। जिसके कारण जनता ने दूसरी बार 2017 में मौका दिया और जबरदस्त विकास कार्य हुए।
कोरोनाकाल ने पछाड़ा, अगले कार्यकाल में विकास की रही सही कसर होगी दूर
दिनेश गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल के दो वर्ष ने विकास की रफ्तार को कम कर दिया। वर्तमान में निकाय को सिर्फ वेतन देने भर ही बजट मिल पा रहा है। जिसके कारण नया कार्य मुश्किल हो रहा है। यह हालात पूरे प्रदेश का है। लेकिन अगले कार्यकाल में वे विकास की रही सही कसर भी दूर कर देंगे। सड़के और नाली तो खुब बने लेकिन अब लोग हर गली में रंगीन इंटरलाकिंग की उम्मीद कर रहे है। जिसे अगले कार्यकाल में पूरा किया जायेगा। कहा कि उन्होंने किसी भी वर्ग या गली से पक्षपात नहीं किया है। लेकिन कोरोनाकाल में कार्य की धीमी गति से कुछ क्षेत्र में अत्यधिक कार्य होना बाकी है। उसे भी पूरा किया जायेगा।
बैठक में मौजूद रहे हर वर्ग और मुहल्ले के नगरवासी
बैठक में राजेंद्र जयसवाल, अशोक जायसवाल, भरत मद्धेशिया, डा नुमान, प्रभात पांडेय, भरत जायसवाल, ठाकुर बरनवाल, अनूप जायसवाल, विपिन बिहारी पांडेय, दया गुप्ता, घनश्याम मद्धेशिया, मो गुफरान, बैजनाथ गुप्ता, सोनू गुप्ता, मोनू गुप्ता, अनिल वर्मा, गजानंद वर्मा, पिक्की वर्मा, ज्ञानचंद्र गुप्ता, जमशेद आलम समेत अनेक नगरवासी मौजूद रहे। संचालन विनय प्रकाश डेविड ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%