उत्तरप्रदेशबलियाशिक्षा

बलिया के डायट में सुरक्षा- संरक्षा का महामंत्र

शिक्षकों को मिला ज्ञान का पिटारा

R News Manch

बलिया के डायट में सुरक्षा- संरक्षा का महामंत्र, शिक्षकों को मिला ज्ञान का पिटारा

बलिया: जनपद बलिया के पकवाइनार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय “सुरक्षा एवं संरक्षा” प्रशिक्षण कार्यक्रम धमाकेदार अंदाज़ में संपन्न हुआ। प्राचार्य शिवम पांडेय ने उद्घाटन करते हुए शिक्षकों में जोश भर दिया। तीन दिन तक सड़क सुरक्षा से लेकर साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य-सफाई से लेकर आपदा प्रबंधन तक पर ज्ञानवर्षा हुई।

जिले के कोने-कोने से आए अध्यापकों को डॉ. मोहम्मद अशफाक, संतोष वर्मा और शैलेंद्र कुमार सिंह ने गतिविधियों के जरिए ऐसे टिप्स दिए कि सभी वाहवाही करते न थके। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने सुरक्षा के नियमों और महत्व पर जोर देते हुए कहा— “सचेत रहना ही सबसे बड़ा हथियार है”।

अंत में श्री राम प्रकाश ने प्रमाणपत्र बांटे और शिक्षकों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। कार्यक्रम में डायट के सभी प्रवक्ता और कर्मचारी मौजूद रहे, और माहौल पूरी तरह उत्साह और सीख से सराबोर रहा।


R News Manch

Related Articles