न्यायालय संचालन में अधिवक्ता आंदोलन का अवरोध खत्म, वादकारियों में राहत
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि न्यायिक काम पर लौट आएं है अधिवक्ता

न्यायालय संचालन में अधिवक्ता आंदोलन का अवरोध खत्म, वादकारियों में राहत
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि न्यायिक काम पर लौट आएं है अधिवक्ता
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में अधिवक्ता गोरख प्रसाद हत्याकांड प्रकरण का पुलिस द्वारा पर्दाफाश करने और बार काउंसिल द्वारा हड़ताल समाप्त कर लौटने के निर्णय के बाद स्थानीय स्तर पर न्यायालय संचालन में अधिवक्ता आंदोलन का अवरोध शुक्रवार को समाप्त हो गया। हालांकि विभागीय कारणों से आज न्यायिक कार्य नहीं हो सका लेकिन सोमवार से तहसील में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोर्ट के सामान्य रुप से चलने का रास्ता साफ हो गया है। जिससे वादकारियों ने राहत की सांस ली है। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बेल्थरारोड में करीब एक माह से चल रहा आंदोलन पूरी तरह से समाप्त हो गया है। अधिवक्ता न्यायिक कार्य पर लौट आएं है। स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय में न्यायालय संचालन में अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा सहयोग करने संबंधित एसोसिएशन का लिखित ज्ञापन भी शुक्रवार को दे दिया गया है। इस मौके पर मंत्री मुनेश वर्मा, गंगेश मिश्र, उपाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी, पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद, दिलरोज अहमद, अमरजीत सिंह, संजीत गुप्ता, विरेंद्र बहादुर यादव, सविता पटेल, अनिल पाठक, कलिंद्र यादव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।