बलिया

बुद्ध पूर्णिमा पर गांव में स्थापित हुई भगवान बुद्ध की प्रतिमा, हुआ अनावरण

जिलापंचायत सदस्य जर्नादन सिंह यादव समेत हजारों लोगों ने किया नमन

R News Manch

बलियाः बुद्ध पूर्णिमा पर शुक्रवार को जनपद बलिया के तरछापार गांव में भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा स्थातिप की गई। जिसके अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में भगवान बुद्ध के अनुयायियों का जमावड़ा लगा। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव ने गांव में नवस्थपित भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया। जिपं सदस्य जनार्दन सिंह यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध के प्रेम और करुणा के संदेश को प्रचारित करने से ही देश का कल्याण संभव है। भगवान बुद्ध के उपदेश युगों युगों तक मानवता के कल्याण के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने संविधान की रचना कर समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया और समतामूलक समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। इस दौरान लोकगीत गायक कलाकारों ने गीत-संगीत का जलवा बिखेरा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव फौजी, हरेराम यादव, चंद्रभान राम, बीडीसी सुरजीत कुमार, जेई रविचंद्र, सुनील कुमार मधुकर, माया शंकर, जेपी भारती, फूलचंद, बालकिशुन, जितेंद्र कुमार, रमेश चंद, दीनानाथ, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *