तीन पर मऊ हलधरपुर थाने में मुकदमा दर्ज
80 लाख वापस मांगने पर जानलेवा हमला करने का आरोप, पैसे के लेनदेन में हुआ बवाल
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के रेडिमेड कारोबारी समेत तीन लोगों पर मऊ जनपद के हलधरपुर थाना में धोखाधड़ी और जानलेवा हमला के संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित दिनेश प्रकाश गुप्ता ग्राम भतकोल कोपागंज मऊ और हालमोकाम गड़वार मोड़ नगरा निवासी ने बेल्थरारोड बलिया निवासी तीनों सहोदर भाई पर जमीन खरीद बिक्री में फायदा दिलाने का झांसा देकर 80 लाख रुपया हड़ने और वापस मांगने पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित दिनेश प्रकाश गुप्ता के फरियाद पर मऊ न्यायालय के निर्देश के बाद हलधरपुर थाना पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित दिनेश प्रकाश गुप्ता के अनुसार जमीन खरीद बिक्री में फायदा दिलाने का लालच देकर 80 लाख रुपया आरोपियों ने ले लिया और वापस देने के लिए छ वर्ष पूर्व जून 2017 में ही एकरारनामा भी बनाया। लेकिन अब पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। 17 मार्च 2023 को मऊ न्यायालय से वह अपने भांजे अमित गुप्ता से साथ बाइक से वापस नगरा आ रहे थे। इस बीच आरोपियों ने बेलौझा से आगे अईलख इमिलिया से पहले नहर के पास बाइक रोका रास्ते में घेर लिया और धक्का मार बाइक से गिरा दिए। इस दौरान मौजूद बैग और अन्य सामान लेकर भाग निकले। मामले में हलधरपुर थाना पुलिस ने भादवि की धारा 406, 323, 504, 506, 427 और 392 के तहत तीन नामजद और अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।