सपा प्रत्याशी अकांक्षा ही मिटायेंगी बेल्थरारोड के विकास में भेदभाव
पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने भी झोंकी ताकत

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के चुनाव में सपा प्रत्याशी अकांक्षा सिंह यादव और उनके पति अवधेश चैधरी ने नगर में हो रहे भेदभाव को मिटाने का संकल्प लिया है। इनके समर्थन में पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने भी नुक्कड़ सभा में हिस्सा लिया और आमजन से सपा को जिताने की अपील की। सपा नेता अमरजीत चैधरी, रुद्रप्रताप यादव, संजय यादव, शाहिद समाजवाद, वीरेंद्र रामपुरी, साहब लाल यादव, पप्पू पांडेय, शिब्बू, दिलीप मद्धेशिया ने भी सपा को जिताने की अपील की। अवधेश चैधरी ने कहा कि अकांक्षा के जीतते ही नगर के मुस्लिम और गरीब बस्तियों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो जायेगा। आरोप लगाया कि नगर में अब तक अमूरतानी, जहीरगंज, उमरगंज, इमिलिया, राजभर बस्ती और बिचला पोखरा के विकास में भेदभाव हुआ है। उन्होंने 11 मई को सपा को जीताने की अपील की।
पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने कहाः मुंह पर राम बगल में छूरी वालों से नहीं होगा समाज का भला
सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सलेमपुर के पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने बलिया में पार्टी के बीच चल रहे अंतर्कलह को खारिज करते हुए कहा कि सपा लड़ना जानती है लेकिन किससे लड़ना है, यह समझ नहीं पाती। लेकिन इसका कोई नुकसान नहीं होना है क्योंकि जनता जानती है भाजपा वालों के मुंह पर राम और बगल में छुरी होता है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में हो रहे निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में सपा बहुत आगे रही है और द्वितीय चरण में भाजपा बहुत पीछे हो जायेगी। भारी बहुत से निकाय चुनाव में सपा जीत रही है। दावा किया कि बलिया जनपद के भी अधिकांश सीटों पर बीजेपी की हार पक्की है। सपा तो फ्री फाइट का भी दम रखती है लेकिन इस बार चुनाव निशान के साथ सपा मैदान में है।