बेल्थरारोड में दिनेश गुप्ता का काम बोलता है
सलेमपुर सांसद ने सुनाई, नगर में बदलाव की कहानी
पूर्वांचल में विकास की पहचान बन गया है बेल्थरारोड नगरपंचायत
दस वर्ष पहले क्या था बेल्थरारोड नगर और अब क्या है इसकी पहचान
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रचार अब पूरे सबाब पर है। भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के चुनावी पिच पर सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भी आज खुब बैटिंग की। उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड में दिनेश गुप्ता का काम बोलता है। जिससे विरोधी बौखला गए है क्योंकि नगर में दिनेश गुप्ता ने विकास के नाम पर विपक्ष को राजनीतिक का कोई मौका ही नहीं दिया। सांसद ने कहा कि दिनेश गुप्ता के कार्यकाल का दस वर्ष हो गया। उन्होंने याद दिलाया कि दस वर्ष पहले यहीं बेल्थरारोड नगर क्या था और अब इसकी पहचान क्या है, जिसकी मिसाल आसपास के दूसरे जनपद देते है। जो अब विकास की मिसाल बन गया है। सांसद ने कहा कि दिनेश गुप्ता का विकास दिखता है। समझाना नहीं है। ये सदैव नगर और नगरवासियों के लिए तत्पर रहते है। इनके लिए आपका सांसद मैं और मेरा लिखित पैड सदैव नगर के विकास में तैयार रहा है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ सभी को दिया गया। गुंडा बदमाश पर कार्रवाई में भी भेदभाव नहीं होगा। सांसद ने कहा कि दस साल दिनेश गुप्ता ने कार्यकाल पूरा किया और हमारा भी कार्यकाल दस साल का पूरा हुआ है और इन दस सालों में योगी सरकार ने गुंडा बदमाश हफ्ता वसूली के भय से व्यापारियों को मुक्त किया है।