बलियाराजनीति

दिनेश गुप्ता के नुक्कड़ सभा में सुनिए, क्यों नहीं लड़ रहे नगर के स्वयंभू दिग्गज चेहरे

6 मई को शाम बजे बेल्थरारोड रोडवेज और 7 मई को रेलवे चौराहा पर शाम 7 बजे होगी बीजेपी की नुक्कड़

R News Manch

बलियाः बेल्थरारोड नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा से रेनू गुप्ता चुनाव मैदान में है। वे अपने पति और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के दस वर्ष के उपलब्धियों को गिना रही है और विकास के लिए और पांच वर्ष का समय मांग रही है। लेकिन इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस बार नगर का कोई भी कथित स्वयंभू दिग्गज चेहरा चुनाव मैदान में नहीं है। निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनाव के पूर्व सपा प्रत्याशी विनोद कुमार पप्पू, खालिद जहिर, प्रशांत कुमार मंटू, अनिल गुप्ता, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, अशोक मधुर इस बार चुनाव मैदान में नहीं है लेकिन खुद को चुनाव का ठेकेदार साबित करने के लिए एकमंच पर जमे है। जो दस वर्ष तक नगर की शांति और विकास को देखकर परेशान रहे है। नगर का माहौल बिगाड़ने की साजिश करते रहे लेकिन सफल नहीं हो सके क्योंकि नगर में दिनेश गुप्ता सदैव तत्पर रहा है। दिनेश गुप्ता के प्रति बढ़ी जनमानस का बढ़ता भरोसा विश्वास ही इन दिग्गज नेताओं को चुनावी पिच से बाहर होने का मुख्य कारण है। 11 मई को यहां मतदान होना है और 13 मई को परिणाम आना है। इस बार का चुनावी परिणाम अपनेआप में कई तरह के इतिहास रचने वाला है। जिसका सभी को इंतजार है।
बेल्थरारोड रोडवेज पर बीजेपी की नुक्कड़ सभा शाम छ बजे से
बेल्थरारोड रोडवेज पर बीजेपी प्रत्याशी रेनू गुप्ता के समर्थन में बीजेपी द्वारा 6 मई को रोडवेज के पास शाम छ बजे से नुक्कड़ सभा होगी और 7 मई को रेलवे चौराहा पर शाम सात बजे से नुक्कड़ सभा होगी। जिसमें विरोधियों के हर साजिश का जवाब मिलेगा। जनता सब जानती है। विरोधियों के अफवाह से घबराने की जरुरत नहीं है।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *