बलियाः बलिया जनपद के बेल्थरारोड रेलवे चैराहा के पास भव्य और दिव्य मानस मंदिर के नए स्वरुप को देख हर बेल्थरावासी गर्व कर रहा है। मंदिर के आकर्षक और चटक भगवा रंग के बीच प्रथम तल पर भगवान श्रीराम और दूसरे तल पर भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा स्थापित है। जिसकी भव्यता और विराटता मंदिर के आकर्षण को और भव्य बना रही है। 31 मई एकादशी पर अतिप्राचीन मानस मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद 51 देवी देवताओं के नवनिर्मित प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी और भव्य पूजन समारोह होना है। पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम में नगर और आसपास से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। जबकि 01 जून को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन पर विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण समारोह होगा। नगर की जनता द्वारा आयोजित प्रसाद वितरण में हजारों की भीड़ होगी और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम होंगे।