मुजौना के श्रद्धांजलि सभा में जुटे मंत्री, सांसद और विधायक
ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के चचेरे भाई पवन सिंह को किया नमन
वाराणसी के हादसे में हुई थी मौत
बलियाः सीयर ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह के चचेरे भाई पवन कुमार सिंह का मुजौना तुर्तीपार में वृहद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक मंत्री, सांसद और विधायक समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और पवन सिंह के तैलचित्र के सम्मुख नमन किया। हसमुख और मृदुभाषी रहे पवन सिंह को यादकर हर किसी की आंखे नम सी हो गई। हर किसी ने एकस्वर से पवन सिंह के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने आगंतुकों का स्वागत किया। दोपहर एक बजे से देर रात तक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और आमजन के आने का क्रम जारी रहा। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधान धर्मजीत सिंह, प्रमुख आलोक सिंह, अनूप कुमार सिंह मंटू, आनंद सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, मंत्री दयाशंकर सिंह, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, विनोद शंकर दुबे, नागेंद्र पांडे, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, एमएलसी आजमगढ़ ऋषु सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक संजय यादव, विपुलेंद्र प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह, खलनायक सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, प्रमुख अतुल, रणजीत चैधरी, विनय सिंह, पूर्व प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, जिपं सदस्य दिनेश फौजी, जयप्रकाश यादव, नरसिंह यादव, बाउल, संजय यादव, दानिश भाई, प्रवीण कुमार, सपा नेता अंगद यादव, इरफान अहमद, रुद्रप्रताप यादव, टीटी साहब, अमरजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रधान, बीडीसी और परिजन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के पिता और मुजौना गांव के पूर्व प्रधान धर्मजीत सिंह के बड़े भाई स्व. शत्रुजीत सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह का विगत 25 अप्रैल को वाराणसी में हुए एक हादसे में मौत हो गया था। वर्तमान समय में झारखंड के जमशेदपुर में रह रहे पवन सिंह की शोकाकुल मां, भाई, बहन और पत्नी समेत सभी परिजन भी अपने पैतृक गांव मुजौना पहुंचे।