भीड़ देख बोले मंत्री दयाशंकर सिंहः बेल्थरारोड नगर पंचायत की सीट रेनू गुप्ता के लिए हो गई पक्की
जीत के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने भरी हुंकार, युवाओं में भरो जोश, हुआ भव्य स्वागत
बलियाः योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार की देर शाम बेल्थरारोड के चुनावी सभा में कहा कि रेनू गुप्ता की जीत पक्की है। उन्होंने रेलवे चैराहा पर चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के जीत के लिए हुंकार भर दी। युवाओं में जोश भर दिया और दिनेश गुप्ता के विकास कार्यों को गिनाया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने आमजनता को विश्वास दिलाया कि नगर के विकास के लिए हर वह कार्य होगा जो रेनू गुप्ता और दिनेश गुप्ता कहेंगे। मंत्री के आते ही उनका गर्मजोशी के साथ नितर्वमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने भी जीत पक्की करने के लिए जनता से जनसमर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड की सड़क और रंगीन लाइट तो बलिया में भी नहीं है। कहा कि यहां के युवाओं में बलिया से भी अधिक उत्साह है। जिसके कारण बेल्थरारोड में अध्यक्ष पद की सीट रेनू गुप्ता के लिए रिजर्व हो गई है। यह बात वे नेतृत्व को बतायेंगे। उन्होंने इसके लिए आमजन से हामी भी भरवाया कि नेतृत्व को बता दूं न कि बेल्थरारोड रेनू गुप्ता का रिजर्व हो गया है। आमजन की तरफ से जोरदार हां की आवाज मंच तक पहुंची। रेनू गुप्ता के लिए जबरदस्त नारेबाजी भी हुआ। बेल्थरारोड के चुनावी जनसभा में मौजूद भीड़ देख कर योगी सरकार के दिग्गज मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बेल्थरारोड नगर पंचायत की सीट रेनू गुप्ता के लिए पक्की हो गई है।
मंत्री ने भरी चुनावी हुंकार
योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह देर शाम बेल्थरारोड रेलवे चैराहा पर आयोजित नुक्कड़ सभा में चुनावी हुंकार भी भरी और नगर के विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश आम जनता के बीच रख दिया। उन्होंने नगर पंचायत की भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और विकास के रफ्तार को और तेज करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए गुहार लगाया।
मंत्री ने विरोधियों के नुक्कड़ सभा की मंच से कर दी समीक्षा
बेल्थरारोड के चुनावी जनसभा में आने के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रास्ते में विरोधियों के जनसभा को भी देखा और उनकी मंच से ही राजनीतिक समीक्षा कर दी। कहा कि यह भीड़ बता रही है कि उनका क्या हाल है। जनसभा में निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, भाजपा नेता माधव प्रसाद गुप्ता, प्रमोद सिंह, सतीश गुप्ता, बैजनाथ साहू, आलोक गुप्ता, दीपक कन्नौजिया, कमलेश फौजी, अमित जायसवाल, पंकज मोदी, आनंद जायसवाल, अशोक जायसवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और नगरवासी मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा एक साल में हवाई अड्डा की तरह बनेगा बेल्थरारोड और बलिया का बस डिपो
योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार की देर शाम बेल्थरारोड में कहा कि बेल्थरारोड और बलिया का बस डिपो एक साल में हवाई अड्डा की तरह बनया जायेगा। आमजनता के लिए बस स्टैंड पर अब हर तरह की सुविधा होगी। माल और होटल भी होगा। कहा कि बलिया बस डीपो, बेल्थरारोड बस डीपो और रसड़ा बस स्टैंड का एक साल के अंदर विकास होगा। वहां की सुविधाओं में तेजी से बदलाव होगा, जो आमजन को दिखेगा और बस डीपो पर हवाई अड्डा जैसा एहसास होगा।