big breakingउत्तरप्रदेशबलियास्वास्थ्य

मिनी पीजीआई हुआ जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल

पहले कैंसर मरीज का हुआ डायलोसिस, हर तरह की सर्जरी भी हुआ शुरु

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 12 Second

इब्राहीमपट्टी हास्पिटल में अब हर तरह की सर्जरी शुरुः डा संजय सिंह
बलियाः जनपद बलिया के इब्राहीमपट्टी में संचालित जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट में सोमवार को पहले कैंसर मरीज का डायलोसिस किया गया। साथ ही हर तरह की सर्जरी भी शुरु हो गई। जिसके कारण अब यह अस्पताल इस क्षेत्र का मिनी पीजीआई हो गया है। पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के नाम पर इब्राहीमपट्टी में संचालित जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट में पहला डायलासिस नरसिंह यादव (62) ग्राम भींड लखंसिहा इब्राहीमपट्टी का किया गया। अब इस क्षेत्र के मरीजों को गंभीर हालत में डायलासिस में गैर जनपद नहीं जाना होगा। अस्पताल प्रशासक पुरुषार्थ सिंह ने इसकी पुष्टि की। अस्पताल निदेशक डा. संजय सिंह ने बताया कि अस्पताल में अब हर तरह के मरीजों की सर्जरी भी शुरु हो गई। कहा कि पूर्व पीएम के नाम संचालित इब्राहीमपट्टी अस्पताल को अब किसी मिनी पीजीआई से कम नहीं है। हार्निया, पित्त की थैली, पथरी, हाइड्रोसील, घुटने का आपरेशन, सिजेरियन, नार्मल डिलीवरी सहित सर्जरी की सभी सुविधाएं जननायक हास्पिटल में शुरु हो गई हैं। इसके साथ ही डायलिसिस भी आरंभ हो गया है।
सिउरी में हास्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 97 की हुई जाँच
क्षेत्र के सिउरी ग्राम सभा मेडिकल कैंप भी लगाया गया और अस्पताल की सभी सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया गया। डा. संजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एसजीपीजीआई टीम द्वारा कैंसर रोगियों की जाँच के साथ उपचार भी किया जाएगा। शिविर में डा. एकिका सिंह ने स्त्रियों में एनिमिया के कारण होने वाले मौसमी रोगों पर विस्तार से जानकारी दी। डा. सुजीत सिंह ने आपातकालीन चिकित्सा पर विशेष फोकस किया। शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर और वजन के साथ 97 मरीजों का चेकअप हुआ और उनका उपचार कर दवाइयां दी गई। इस मौके पर अस्पताल प्रशासक पुरुषार्थ सिंह, प्रधान नरसिंह यादव, दीपमणि यादव, डा आनंद मोहन, विवेक सिंह, पूजा, आरती, अजीत प्रताप, पवन, आशुतोष प्रताप, विमल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%