पूरे बलिया में 23.73 प्रतिशत, बेल्थरारोड में 30.49 और नगरा में 21.38 प्रतिशत पड़ा वोट
बूथ पर वोट मांगने की शिकायत से तनाव, चुनाव अधिकारियों ने लिया कड़ा एक्शन

93 वर्षीय वृद्धा, युवा और नवविवाहिता ने डाला वोट
बलियाः जनपद बलिया में सभी दो नगरपालिका और दस नगरपंचायत क्षेत्र में 11 बजे तक कुल 23.73 प्रतिशत वोट डाले गए है। समय से हर जगह मतदान शुरु हो गया। बेल्थरारोड नगरपंचायत और नगरा नगरपंचायत के लिए सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरु हो गया। बेल्थरारोड में कुल 26 बूथों पर कड़ी पुलिस सुरक्षा निगरानी में 11 बजे तक 30.49 प्रतिशत वोट पड़े। जबकि सुबह 9 बजे तक 15.82 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं नगरा नगरपंचायत में 11 बजे तक 21.38 प्रतिशत वोट पड़ा। जबकि 9 बजे तक नगरा में 11.29 प्रतिशत वोट डाले गए थे। लगातार पुलिस फोर्स और चुनाव अधिकारी बूथों पर चक्रमण कर रहे है। शांतिपूर्वक मतदान जारी है। प्रत्येक बूथ पर महिला और पुरुष के लिए अलग अलग कतार लगाई गई है। बैलेट पेपर से मतदान होने के कारण धीमी गति से वोटिंग हो रही है। धूप के बावजूद लोग अपने वोट देने के लिए बूथों पर कतार खड़े रहे।
बूथ पर वोट मांगने की शिकायत से तनाव, चुनाव अधिकारियों ने लिया कड़ा एक्शन
बेल्थरारोड निकाय चुनाव में बूथ पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा वोट मांगने की शिकायत पर दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही चुनाव अधिकारी एक्शन में आ गए। नगर के मिडिल स्कूल और इमिलिया रोड के बूथ पर तत्काल चुनाव अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंच गई। मिडिल स्कूल पर पहले से मौजूद एक निर्दल प्रत्याशी ने बूथ पर वोट मांगने के आरोप को लेकर हंगामा किया। नायब तहसीलदार दीपक सिंह और एआरओ रमेश कुमार श्रीवास्तव ने यहां प्रत्याशी के बवाली चुनाव एजेंटों को कड़ी फटकार लगाई और अगली शिकायत मिलने पर बूथ से बाहर कर कार्रवाई के निर्देश दिए। चैकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार भी फोर्स के साथ यहां पहुंचे तो बवाली निकल भागे। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। बताया जा रहा है कि निर्दल प्रत्याशियों ने सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन को मतदान में गड़बड़ी की शिकायत की। जिससे चुनाव अधिकारियों को भी काफी फजीहत हुआ। इमिलिया में मतदान केंद्र के पास भी वोट मांगने की शिकायत पर चैकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और वोट मांगने के कारण हो रहे विवाद को शांत किया।
93 वर्षीय वृद्धा, युवा और नवविवाहिता ने डाला वोट
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत चुनाव में वृद्धा, युवा और नवविवाहिता ने भी वोड डाला। नगर की वार्ड संख्या 3 निवासी 93 वर्षीय विद्या देवी ने भी अपना वोट डाला। परिजनों के सहारे 93 वर्षीय विद्या देवी नगर के जीएमएएम इंटर कालेज पर पहुंची और अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
नवविवाहिता अनिशा गुप्ता ने पहली बार अपने पति राजकुमार के साथ वोट दिया। वहीं वार्ड नं. 3 की पूजा गुप्ता और वार्ड सं. 12 के युवा वोटर प्रशांत कुमार गुप्ता ने पहली बार अपना मतदान किया।
पिंक बूथ पर महिला पुलिस ने संभाला मोर्चा, इंस्पेटर और चुनाव अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के जीएमएएम इंटर कालेज पर बनाएं गए पिंक बूथ पर महिला चुनाव अधिकारियों और महिला पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पिंक बूथ विशेष रुप से बैलून से सजाया गया है। रास्ते में टेंट भी लगाएं गए है और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बीएसएफ के जवानों के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और विशेषकर विभिन्न प्रत्याशियों के चुनाव एजेंट को गड़बड़ी पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी। उभांव इंस्पेक्टर ने वोटरों के पहचान पत्र की भी जांच की। जीएमएएम इंटर कालेज पर बूथ संख्या 24 को पिंक/सखी बूथ बनाया गया है। एआरओ रमेश कुमार श्रीवास्तव, चुनाव अधिकारी राममिलन गोंड, नायब तहसीलदार दीपक सिंह समेत अनेक अधिकारियों ने भी पिंक बूथ का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया को सुचारु रुप से जारी रखने के निर्देश दिए।
अंधेेरे में मुंह बांधकर वोटरों को धमकाने पहुंचे थे दबंग, पहुंची पुलिस तो हुए फरार
बलियाः बेल्थरारोड नगरपंचायत के चेयरमैन पद के चुनाव में आधी रात को मुंह बांध धमकाने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। मुंह पर गमछा बांध दर्जन भर बाहरी लोग एक निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में हवा बनाने और जबरन वोट करावाने के लिए लोगों को धमकाने पहुंचे थे। वोटरों ने जब इसकी शिकायत निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता से की तो वे मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को बुलवाया। इस दौरान उनके साथ भी गुंडई करने की कोशिश की गई। कुछ मनबढ़ों ने रोड़ेबाजी की करनी चाही किंतु सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई और भाड़े के दबंगों को भागना पड़ा। इस दौरान मुंह बांधे कुछ लोगों के साथ बकझक भी हुआ लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण सभी भाग निकले। नगर के बरतर, बीबीपुर और दलित बस्तियों में करीब 25 की संख्या में मुंह बांधे लोग पहुंचे थे। जिसके बाद वोटरों को धमकाने और प्रलोभन देने का खेल किया जाने लगा। जिसका विडियो भी वायरल हो गया।