बेल्थरारोड में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता दिखे आमने सामने
बीजेपी का दावाः हर बूथ पर भाजपा के वोटर आगे
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता आमने सामने दिखने लगे है। मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आरएसएस के चेहरे खुलकर बूथों के आसपास सक्रिय दिखे। जिससे भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के पक्ष में जनमत के लिए जहां भाजपा के कई दिग्गज नेता, मंत्री और सांसद ने अपनी ताकत झोंक दी। वहीं मतदान के दिन आरएसएस के कई चर्चित चेहरे नगर में एक निर्दल प्रत्याशी के लिए सक्रिय भूमिका में दिखे। हालांकि अब तक आरएसएस के चेहरे पर्दे के पीछे से निर्दल प्रत्याशी के साथ रहे है लेकिन मतदान के दिन कई बूथों पर खुलकर भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी करते दिखे। जिससे बेल्थरारोड में भाजपा और आरएसएस खेमे के बीच बड़ी लकीर सी खींची हुई दिख गई है। बावजूद निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने लंबे अंतर से जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि नगर सभी 6 बूथों में अधिकांश पर भाजपा के वोटर आगे है। जिसके कारण मतदान के दिन सुबह 10 बजे ही विरोधी हताश हो गए। महज तीन घंटे हुए मतदान में ही विरोधियों के हर दावे फेल हो गए। उन्होंने कहा कि नगर के वोटरों में जबरदस्त उत्साह है और भाजपा विरोधी प्रत्याशियों में हताशा व्याप्त है। जिससे अब हर किसी को चुनाव परिणाम का एहसास होने लगा है। जिससे विरोधी बौखला गए है। हालांकि जीत हार की अधिकारिक घोषणा तो 13 मई को मतगणना के बाद होगा।