सपा से मुसलमानों का हो गया मोहभंग, भाजपा के लिए काम कर रहे अखिलेशः फजील अहमद
बाहर निकालने के लिए पार्टी के सीनियर नेताओं को किया जा रहा अपमानित

बलियाः जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव फजील अहमद ने कहा कि यूपी में मुस्लिम वोटरों का अब सपा से मोहभंग हो गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर अब सपा के विकल्प पर गंभीरता से निर्णय लेगी। वे गुरुवार को बेल्थरारोड में प्रेसवार्ता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी के निकाय चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जानबूझकर भाजपा की राह आसान कर दी। वे सीबीआई और मुकदमों से डरे हुए है। कहा कि वे गिरफ्तारी से डरते है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी घिरे है। लेकिन भाजपा से अंदरुनी सांठगांठ के बाद सत्ताधारी उन्हें फ्री हैंड छोड़ दिया गया है। जबकि अन्य नेताओं को तरह तरह के मुकदमों में फंसाकर परेशान किया जाता है। भाजपा पर मेहरबानी के बदले उन्हें आय से अधिक मामले में सीबीआई से उन्हें राहत मिल गई है। फजील अहमद ने कहा कि पार्टी के अंदर मुलायम सिंह यादव जी के करीबी सीनियर नेताओं से भी डरे हुए है। उन्हें डर है कि ये नेता ही मिलकर पार्टी में उनका तख्ता पलट देंगे। जिसके कारण एक एक सीनियर नेताओं को अपमानित किया जा रहा है। यही कारण है कि निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे में सीनियर नेताओं की नहीं सुनी गई। बलिया में सपा जिलाध्यक्ष ने तो भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की और कमजोर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए ताकि भाजपा की राह आसान हो सके। इसके लिए सीनियर नेता और पूर्व मंत्री मो. रिजवी जी को भी अपमानित किया गया। जिसके कारण अब मुस्लिम वोटर पूरी तरह से सपा से दूर हो गए है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी नए विकल्प को लेकर जल्द ही बड़ा निर्णय लेंगे। उन्होंने यूपी में मुसलमानों को राजनीतिक रुप से ठगने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर निंदा भी की।