बेल्थरारोड में पहली महिला चेयरमैन के चुनाव के लिए पड़े 61.81 प्रतिशत मत, शांतिपूर्वक चुनाव हुआ संपन्न
मतपेटिका में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में हुआ बंद, 13 मई को आयेगा फैसला
2017 के सापेक्ष कम हुआ मतदान
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 61.81 प्रतिशत वोट डाले गए। गुरुवार को नगर के सभी 26 बूथों पर मतदान सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसडीएम सीमा पांडेय, एआरओ रमेश कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जीएमएएम इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रुप में मतपेटिका को सुरक्षित रखा गया। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 13 मई को होगा। बेल्थरारोड में पहली बार महिला चेयरमैन चुनने के लिए नगर के कुल वोटर 18574 में महज 61.81 फिसदी मतदान हुआ। लगातार दो बार चेयरमैन रहे दिनेश गुप्ता की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता, सपा प्रत्याशी अकांक्षा सिंह, आप प्रत्याशी सीता देवी, कांग्रेस प्रत्याशी शबनम परवीन और निर्दल प्रत्याशी भावना समेत चेयरमैन पद के 10 प्रत्याशी का भाग्य का मतपेटिका में कैद हो गया। वहीं 13 वार्ड के 57 प्रत्याशियों के भी भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद हो गया। जो अब 13 मई को मतगणना में खुलेगा। विगत 2017 के निकाय चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा। स्थानीय प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने में पूरी तरह से नाकाम रही है लेकिन नगर के सभी 26 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान किया गया। देर शाम जीएमएएम इंटर कालेज में मतपेटिका जमा किए गए।