big breakingबलियाराजनीति

सर्वेः मतदान हुआ 11 हजार पार, जीत का अंतर होगा 4 हजार पार

2017 के निकाय चुनाव जैसे हालात, टूट सकता है जीत के अंतर का रिकार्ड

2 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 46 Second

सात टेबलों पर चेयरमैन और सभासद के लिए एकसाथ होगी मतगणना
बेल्थरारोड में 5916 पुरुष और 5536 महिलाओं ने किया मतदान
मत प्रतिशत घटाः 2017 में पड़े थे 68.8% और 2023 में हुए मात्र 61.86%
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड निकाय चुनाव में इस बार मतदान 11 हजार पार हो गया। अब सभी को मतगणना का इंतजार है। इस बार चेयरमैन पद के चुनाव में करीब चार हजार के आसपास वोटों के अंतर से जीत-हार का आंकलन किया जा रहा है। 2017 के चुनाव में निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने 6064 वोट पाकर 3959 वोट से ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था। जो यहां के पिछले छ निकाय चुनाव में अब तक जीत हार के अंतर का सर्वाधिक रिकार्ड है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार उनका यह रिकार्ड टूटना तय है और जीत का अंतर चार हजार के आसपास होगा। वैसे इसकी अधिकारिक घोषणा 13 मई को मतगणना के बाद ही होगा। लेकिन मतदान के बाद मीडिया सर्वे में यह स्पष्ट है कि इसबार भी जनमत एकतरफा होने की उम्मीद है। सर्वे रिपोर्ट के तहत चुनाव में दूसरे नंबर पर होने को लेकर निर्दल का कड़ा संघर्ष है। 2017 के सापेक्ष मतदान करने वालों की संख्या बढ़ी है लेकिन मत प्रतिशत के तुलनात्मक इस बार वोटिंग घटा है। 2017 में कुल 68.8 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार 2023 में महज 61.81 मतदान ही हो सका है। इस बार कुल 5916 पुरुष और 5536 महिलाओं ने मतदान किया।
ऐसे होगी मतगणना
13 मई को जीएमएएम इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगा। एसडीएम सीमा पांडेय के देखरेख में सात टेबुल पर मतगणना होगी। मतगणना हाल में सात टेबल पर पहली बार चेयरमैन और सभासद पद के वोटों को एकसाथ गिना जायेगा। इसके लिए मतगणनाकर्मी की ड्यूटी तय कर दी गई है। हर टेबल पर चेयरमै न और सभासद पद के मतों की गिनती के लिए दो हिस्से होंगे और बूथवार मतपेटिका खुलेंगे। मतपेटिका खुलते ही सबसे पहले चेयरमैन और सभासद पद के मतों को छांटकर अलग अलग किया जायेगा। फिर एक तरफ मतगणनाकर्मी चेयरमैन पद के वोटों की गिनती करेंगे। जबकि उसी टेबल पर दूसरी तरफ सभासद पद के मतों की गिनती होगी। 26 बूथों की गणना संभवत चार चक्र में पूरा कर लिया जायेगा।
जीत का दावा, मतगणना का इंतजार और मतगणना एजेंट बनाने की तैयारी
मतदान के बाद देर शाम से शुक्रवार के पूरे दिन नगरीय इलाकों में सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के अपने अपने दावे रहे। सभी ने जीत का दवा किया और मतगणना का इंतजार बताकर एकदूसरे का हौसला भी बढ़ाया। साथ ही सभी प्रत्याशी अब मतगणना की तैयारी में लग गए। मतगणना एजेंट बनाने और स्ट्रांग रुम के सुरक्षा पर सभी की निगाहें टिकी रही।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%