big breakingबलिया

भाजपा प्रत्याशी के मानवीय संवेदना की तरफ हो रही प्रशंसा

बेल्थरारोड की कौन होगी पहली महिला चेयरमैन, 13 को होगा तय

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 37 Second

दिव्यांग वोटर को रेनू गुप्ता ने दिया सहारा, बूथ के बाहर तक पहुंचाया
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत में पहली महिला चेयरमैन कौन होगी, इसे लेकर कयास लगाएं जाने लगे है। 13 मई को मतगणना के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा हो जायेगी। क्षेत्र से महिला चेयरमैन बनने का सौभाग्य किसे मिलेगा। इसे लेकर शुक्रवार को नगर में पूरे दिन चर्चा होती रही।
वोट डाल लौट रहे दिव्यांग को रेनू गुप्ता ने दिया सहारा
मतदान के दिन वोटरों में जबरदस्त उत्साह रहा। चुनाव के दौरान एक दिव्यांग के प्रति भाजपा प्रत्याशी की मानवीय संवेदना की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता चुनाव के समय बूथों का भ्रमण कर रही थी। इस बीच डीएवी इंटर कालेज पर एक दिव्यांग वोटर पर उनकी नजर पड़ी। जो वोट देकर अकेले अपने व्हील चेयर को कालेज के ऊंचाई वाले रास्ते में बढ़ाने की कोशिश में लगा था। नजर पड़ते ही भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान नपं चेयरमैन की पत्नी रेनू गुप्ता वोटर के पास पहुंची और उसका कुशलक्षेम पूछने के बाद स्वयं बूथ के बाहर तक पहुंचाया। जिसका किसी ने फोटो खींच लिया। जो बाद में वायरल हो गया। भाजपा प्रत्याशी के मानवीय संवेदना को दर्शाती इस तस्वीर की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
मां के दाहसंस्कार के 24 घंटे भी नहीं हुए, मतदान करने पहुंचे भाई
मतदान और मताधिकार के प्रयोग की अहमियत को समझते हुए दो भाईयों ने बेल्थरारोड निकाय चुनाव में जागरुक नागरिक का फर्ज निभाया। निवर्तमान मनोनित सभासद नंदलाल गुप्ता की पत्नी रामलखी देवी का निधन मतदान से 24 घंटे पूर्व हुआ था। बावजूद उनके दोनों बेटे उपेंद्र कुमार मिंटू और बड़े पुत्र पिंटू गुप्ता ने एकसाथ जीएमएएम इंटर कालेज स्थित बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।
93 वर्षीय वृद्धा, युवा और नवविवाहिता ने डाला वोट
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत चुनाव में वृद्धा, युवा और नवविवाहिता ने भी वोड डाला। नगर की वार्ड संख्या 3 निवासी 93 वर्षीय विद्या देवी ने भी अपना वोट डाला। परिजनों के सहारे 93 वर्षीय विद्या देवी नगर के जीएमएएम इंटर कालेज पर पहुंची और अपना मताधिकार का प्रयोग किया। नवविवाहिता अनिशा गुप्ता ने पहली बार अपने पति राजकुमार के साथ वोट दिया। वहीं वार्ड नं. 3 की पूजा गुप्ता और वार्ड सं. 12 के युवा वोटर प्रशांत कुमार गुप्ता ने पहली बार अपना मतदान किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%