बेल्थरारोड जीएमएएम इंटर कालेज के मतगणना हाॅल में शुरु हुई निकाय चुनाव की गिनती
सात टेबलों पर सभासद और चेयरमैन पद की हो रही मतगणना
कौन बनेंगी पहली महिला चेयरमैन, कयास जारी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड जीएमएएम इंटर कालेज के मतगणना हाॅल में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु हो गई। एसडीएम सीमा पांडेय ने सुबह आठ बजे से स्ट्रांग रुम को खुलवाया और मतगणना शुरु करा दी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की गई। सात टेबल पर चेयरमैन और सभासद पद के लिए एकसाथ मतगणना शुरु हुई। हर टेबल पर प्रत्याशी के एजेंट भी मतगणना के दौरान एक एक वोट पर अपनी नजरें जमाएं रखे। उनकी निगाहें भी कैमरे की तरह बैलेट पर टीकी रही और परिणाम की आशंका से दिल की धड़कने बढ़ती रही। मतगणना के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। जबकि मतगणना हाॅल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ एक एक पल की सूचना जानने के लिए जमे रहे। मतगणना के बाद नगर में पहली महिला चेयरमैन कौन होंगी, इसे लेकर समर्थक अपने अपने हिसाब से कयास लगाने लगे है। मतगणना का चक्र ज्यों ज्यों आगे बढ़ता गया, जीत हार पर छाया बादल साफ होने लगा है।