सपा नेता को जान से मारने की धमकी! चुनाव न लड़ने की दी चेतावनी
₹1.70 लाख के ईंट लेनदेन से जुड़ा विवाद गरमाया







सपा नेता को जान से मारने की धमकी! चुनाव न लड़ने की दी चेतावनी
₹1.70 लाख के ईंट लेनदेन से जुड़ा विवाद गरमाया
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता राजेश पासवान को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि गांव का प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव बताया जा रहा है। मामला ₹1.70 लाख के ईंट के बकाया भुगतान से जुड़ा है।
राजेश पासवान ने पुलिस को बताया कि उनके भाई गणेश का “गणेश इंटरप्राइजेज” नाम से फर्म सीयर ब्लॉक में रजिस्टर्ड है। इसी फर्म से ससना बहादुरपुर के प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव ने ईंट मंगाई थी, लेकिन पैसे नहीं चुकाए। जब राजेश पासवान ने फोन कर रकम मांगी तो उन्हें न सिर्फ गालियां दी गईं बल्कि कहा गया कि “बेल्थरारोड से चुनाव नहीं लड़ने दूंगा, जान से मार दूंगा!”
घटना 21 अक्टूबर की बताई जा रही है। शुक्रवार को उभांव थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
उधर, आरोपी रमाशंकर यादव ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि “कोई पैसा बकाया नहीं है, और किसी को धमकी नहीं दी गई।” उनका कहना है कि ब्लॉक में पंजीकृत फर्मों को ऑनलाइन भुगतान होता है, किसी प्रधान का व्यक्तिगत लेनदेन नहीं होता।
मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों के क्षवि को लेकर तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
फिलहाल, यह मामला चुनावी सरगर्मी के बीच नया तड़का बन गया है। एक तरफ सपा नेता पर धमकी का साया, दूसरी तरफ प्रधान की सफाई… अब देखना है कि इस ईंट और चुनावी इरादों की लड़ाई में किसकी दीवार टिकती है!



