बलिया पुलिस की हुई मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
इनामी बदमाश का हुआ हाफ इनकाउंटर, दूसरा फरार








मलेरा के पास बलिया पुलिस की हुई मुठभेड़ः देवरिया निवासी 50 हजार के इनामी बदमाश का हुआ हाफ इनकाउंटर, दूसरा फरार
बलिया: एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एसओजी, उभांव एवं भीमपुरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। मंगलवार बुधवार की देर रात मलेरा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया, लेकिन सवार भागने लगे और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश विकास सोनकर ग्राम बहरज, देवरिया निवासी घायल हो गया, जो 50 हजार का इनामी बताया जा रहा है जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल बदमाश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, बाइक और 2150 रुपये नकद बरामद किए है। पूछताछ में बदमाश विकास ने साहूंपुर में शिक्षक देवेंद्र यादव की हत्या और दो महिला शिक्षिकाओं से लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। इस ऑपरेशन में उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, भीमपुरा थानाध्यक्ष हितेश कुमार के साथ एसओजी टीम शामिल रही। पुलिस की इस बड़ी सफलता को लेकर बुधवार की सुबह बलिया एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल ने अपना बयान जारी कर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।




