परिवहन मंत्री और मुख्य सचिव ने दिखाई हरी झंडी, जननायक अस्पताल को मिली नई एंबुलेंस
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान निदेशक डा संजय सिंह को सौंपी गई चाभी

बलिया: डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के प्रांगण से जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी बलिया को आपातकालीन एएलएस एम्बुलेंस को हरी झण्डा दिखाकर रवाना किया गया। लोकार्पण समारोह में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और संस्थान निदेशक डा संजय सिंह को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य आलोक कुमार, एसजीपीजीआई निदेशक डा आरके धीमान, राम मनोहर आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक सोनिया नित्यानंद, भाजपा नेता सुधीर हलवासिया, जननायक चंद्रशेखर अस्पताल के प्रभारी और शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर /चेयरमैन डा संजय सिंह, गौरव गुप्ता, नरेश सिरोही सहित संस्थान के चिकित्सक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के सलाहाकर रहे एचएन शर्मा, हमदर्द नेशनल फ़ाउंडेशन व एसके गुप्ता उपस्थित रहे।