नगर पंचायत कार्यालय पर लहराया तिरंगा, याद किया गया बलिदान
गणतंत्र दिवस पर गण और तंत्र की जिम्मेदारियों पर हुई चर्चा
नगर पंचायत कार्यालय पर लहराया तिरंगा, याद किया गया बलिदान
गणतंत्र दिवस पर गण और तंत्र की जिम्मेदारियों पर हुई चर्चा
बलिया: जनपद बलिया के आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड कार्यालय पर रविवार की सुबह गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया। नप चेयरमैन रेनू गुप्ता ने राष्ट्रध्वज फहराकर तिरंगा को सलामी दी। नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता के साथ सभी सभासद एवं बड़ी संख्या में नगरवासी भी मौजूद रहें। जिसके बाद देश की आजादी के बलिदानियों को याद कर नमन किया गया और संविधान पर चर्चा की गई। साथ ही गण एवं तंत्र की मजबूती के लिए उनके जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम को नप चेयरमैन रेनू गुप्ता, नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता डा. नोमानी साहब, सुरेश तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, जगदीश जायसवाल, डा. श्रीराम गुप्ता, डा. सुमंत राय ने संबंधित किया। इस मौके पर आलोक गुप्ता, नंदलाल जायसवाल, शिवमंगल शर्मा, सभासद नैय्यर जी, सतीश गुप्ता, रमेश मद्धेशिया, निलेश मद्धेशिया दीपू, मो. सद्दाम, सुधीर मौर्य, सज्जन आर्य, कमलेश, दानिश आफताब, परवेज हमजा गुड्डू समेत अनेक लोग मौजूद रहें। अध्यक्षता डा. रविंद्र नाथ पांडे एवं संचालन दीपक कन्नौजिया ने किया।