बलिया में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, 10 जख्मी
मुंडन संस्कार के लिए गंगा घाट जा रहे जीप की स्कार्पियो टकराई, गड्ढे में पलटी जीप

बलिया: जनपद बलिया के नगरा गड़वार मार्ग के सलेमपुर महाविद्यालय पुलिया के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में खिचड़ी चौहान (65) और रमाशंकर चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में सभी एक ही परिवार के है जो मुंडन संस्कार के लिए गंगा किनारे जा रहे थे। सभी जीप पर सवार थे। स्कॉर्पियो व कमांडर जीप की आमने सामने टक्कर में कमांडर जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड मे पलट गई। जिसमें मुंडन संस्कार के लिए जा रहे जीप सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए चार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव से खिचड़ी चौहान के घर से उनके नाती शिवम का मुंडन संस्कार के लिए सोमवार की सुबह कमांडर जीप से बलिया गंगा घाट जा रहे थे। इसी बीच महाविद्यालय के समीप पुलिया के पास गड़वार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से जीप की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे कमांडर जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जीप सवार गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा निवासी खिचड़ी चौहान 65 वर्ष और रामाशंकर चौहान 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही उसमें सवार धर्मेंद्र चौहान 25 वर्ष, बिंदू देवी 40 वर्ष, मुन्नू ठाकुर 45 वर्ष, अभिषेक 25 वर्ष, राम सिंह 50 वर्ष, लहसिया देवी 55 वर्ष, गुजराती देवी 53 वर्ष, अनवर 50 वर्ष, विष्णु देव 55 वर्ष, बीनू देवी 35 वर्ष सहित करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची गड़वार पुलिस जेसीबी से वाहनों को थाने ले गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।