बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित बिचला पोखरा पर राजनीतिक होर्डिंग लगाने को लेकर जबरदस्त हुए भिड़ंत और मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। घायलों में मनोनित सभासद प्रतिनिधि गोरख जायसवाल गुड्डू और प्रवीण नारायण गुप्ता शामिल है। दोनों पक्ष ने एकदूसरे पर दबंगई का आरोप लगाते हुए रविवार को उभांव थाना पुलिस को लिखित तहरीर सौंपा और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक पक्ष से प्रवीण नारायण गुप्ता का मेडिकल करवाया है। लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आपको बता दें कि नगर के रामलीला मैदान स्थित बिचला पोखरा पर समाजसेवियों की तरफ से टेंट और लाइट लगाया गया है। यहां वर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के कई होर्डिंग लगे है। प्रवीण नारायण गुप्ता पहली बार अपना होर्डिंग लगाने यहां पहुंचे। पोखरा के पास पहले से लाइटिंग वाले स्थान पर होर्डिंग लगाने की जिद को लेकर दोनों पक्षों में ठन गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। प्रवीण नारायण गुप्ता और उनके समर्थकोें के साथ मनोनित सभासद प्रतिनिधि संग धक्का मुक्की, गाली गलौज और मारपीट तक हुआ। जिसका एक विडियो भी वायरल हुआ है।