मारुति वैन से बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत
नगरा मार्ग पर चौकिया मोड़ के पास हुआ हादसा

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत चौकिया मोड़ के पास रविवार की शाम मारुति वैन से टकराकर बाइक सवार विकास यादव (22) की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही उभांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। सड़क किनारे बेहोश गिरे बाइक सवार को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल भेजा। जहां अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने बाइक सवार विकास यादव को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर दो युवक सवार बताए जा रहे है। दुर्घटना के बाद दूसरा युवक भय के कारण मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में जख्मी एक अन्य युवक रमेश कुमार 37 वर्ष गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए सीयर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मारुति वैन में कई महिलाएं सवार थी। जो दुर्घटना के बाद सदमे में है। जिन्हें भी हल्की चोटें आई है।