big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

नहीं रहे वंशीधर यादव,

शादी की तैयारी में पसरा मातमी सन्नाटा

R News Manch

नहीं रहे वंशीधर यादव

बिटिया की शादी का कार्ड बांट रहे सपा नेता को हार्ट अटैक, शादी की तैयारी में पसरा मातमी सन्नाटा 

सपा नेता और प्रधान पति की मौत से पसरा सन्नाटा

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक के लोहटा पचदौरा गांव में अपनी बिटिया की शादी की तैयारी में लगे सपा नेता और प्रधान पति वंशीधर यादव की मौत से शनिवार की सुबह गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। शुक्रवार को आधी रात के बाद अचानक हार्ट अटैक आने से उन्हें भीमपुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। वे करीब 60 वर्ष के थे और सपा के प्रभावशाली चेहरा थे। जिन्हें सपा में किसी प्रकोष्ठ के लिए प्रदेश सचिव की भी जिम्मेदारी थी। उनकी पत्नी चंपा देवी गांव की प्रधान है और वे अपनी तीसरी पुत्री करीना कुमारी की शादी की तैयारी में लगे थे। 19 मई को ही तिलक और 22 मई को शादी की लगभग पूरी तैयारी हो गई थी और पिता इसका कार्ड बांटने में व्यस्त थे लेकिन अचानक शुक्रवार को आधी रात में उन्हें हार्ट अटैक आते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को सुबह उनकी मौत की की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। गांव में उनके घर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, सपा के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव, राम नगीना यादव, रमाशंकर यादव बाउल, बबन यादव, रामाश्रय यादव, हरेराम यादव, संजय यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए वंशीधर यादव की मौत को क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया।


R News Manch

Related Articles