12 जून तक बाधित रहेगी उभांव – तुर्तीपार मार्ग की आधी सड़क
धीमी गति से गोरखपुर देवरिया के लिए निकलेंगे छोटे वाहन, ट्रेन की स्पीड होगी 30
12 जून तक बाधित रहेगी उभांव – तुर्तीपार मार्ग की आधी सड़क
धीमी गति से गोरखपुर देवरिया के लिए निकलेंगे छोटे वाहन, ट्रेन की स्पीड होगी 30
रेल ट्रैक पुल निर्माण के लिए आरवीएनएल द्वारा चल रहा निर्माण
बड़े वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक
बलिया: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल अंतर्गत बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से पश्चिम तुर्तीपार रेल पुल संख्या 32 के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य बेल्थरारोड में तेजी से जारी है। इसके लिए रेल विकास निगम लिमिटेड वाराणसी ने तुर्तीपार रेल पुल के नीचे तुर्तीपार- उभांव सड़क मार्ग के आधे हिस्से को अस्थाई तौर पर अवरुद्ध कर दिया है और रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए पुल का फाउंडेशन निर्माण शुरू कर दिया है। इस मार्ग पर 12 जून तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। जबकि भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। देवरिया गोरखपुर आने जाने वाले छोटे वाहन को बारी बारी से धीमी गति से निकाला जाएगा। जबकि इसके पास तुर्तीपार रेल पुल से गुजरने वाले ट्रेनों की स्पीड महज 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। आरवीएनएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सिविल वाराणसी मनोरंजन त्रिपाठी द्वारा इसके लिए बलिया डीएम को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 12 जून तक रेल पुल संख्या 32 के नीचे आधी सड़क को अवरुद्ध किया जाएगा ताकि आवागमन भी सुचारू रूप से जारी रहे। लेकिन बड़ी गाड़ी पूर्णतः बंद रहेगा। आपको बता दें कि भटनी औड़िहार परियोजना के अंतर्गत बेल्थरारोड सलेमपुर मार्ग पर रेल पुल संख्या 32 के चौड़ीकरण और बेल्थरारोड से सलेमपुर सेक्शन के ट्रक दोहरीकरण का कार्य तेजी से जारी है।