बेल्थरारोड में इस बार किसके साथ होंगे मुस्लिम वोटर!
2017 जैसे निकाय चुनाव के बने हालात, भाजपा-सपा में दिखने लगी सीधी टक्कर
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव इस बार कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हर बार यहां मुस्लिम वोटरों की चुनावी भूमिका पर सभी प्रत्याशियों की सबसे ज्यादा निगाहें और अपेक्षाएं होती है। जिन्हें घेरने, तोड़ने, जोड़ने और घुमाने की पूरजोर कोशिश होती रही है। लेकिन पिछले कई बार के चुनाव में मुसलमान वोटर विपक्ष में ही खड़े दिखते रहे है और पांच वर्ष तक अगले चुनाव में नए परिणाम की उम्मीद के लिए फिर स्वयं को तैयार करते है। जिसके कारण इस बार की चुनावी पृष्ठभूमि में भी 2017 के चुनावी माहौल जैसे हालात बनने लगे है। नगर में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर के माहौल बन गए है। लेकिन मतदान का समय निकट आने के साथ ही पहली बार मुस्लिम वोटरों में तेजी से बदलाव के संकेत मिल रहे है।
ताकि विकास की पंक्ति में सिर उठा कर खड़ा हो सके मुस्लिम बस्तियां
इस बार के चुनाव में बेल्थरारोड नगर का मुस्लिम वोटर, जीतने वाले उम्मीदवार के साथ आना चाहता है और पांच वर्ष के नए कार्यकाल में जीतने वाले चेयरमैन से पूरी ठसक के साथ मुस्लिम मुहल्लों को भी विकास की अगली पंक्ति में खड़ा करना चाहते है। लेकिन इसमें उनके सामने कई तरह के ब्रेकर है। जिसे पारकर कड़ा निर्णय लेना मुश्किल बना हुआ है। वैसे अधिकांश मुस्लिम वोटर अब खुलकर विकास के लिए वोट करने का दावा कर रहे है।
भाजपा की अपीलः जीतने वाले के साथ आएं मुस्लिम भाई, होगा विकास
– बेल्थरारोड नगरपंचायत के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने मुस्लिम भाईयों से सीधे संवाद किया है। मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर दिनेश गुप्ता ने आमजन से कहा कि हर बार वे हारने वालों के साथ रहते है, किसी को हराने के लिए वोट करते है लेकिन इस बार उनसे अपील है कि वे खुलकर जीतने वाले को वोट दें और पांच वर्ष तक अपने मुहल्ला और वार्ड के विकास की गाथा लिखें।