बेल्थरारोड नपं: निर्दल प्रत्याशी भावना को मिला रेल का इंजन और पुष्पा को मिला शटल
अध्यक्ष पद के 10 और सभासद पद के सभी 57 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिंह
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड आदर्श नगरपंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को एसडीएम सीमा पांडेय ने शुक्रवार को चुनाव चिंह आवंटित कर दिया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस, आप और सुभासपा के साथ ही निर्दल समेत कुल दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
सपा से अकांक्षा सिंह को साइकिल, भाजपा के रेनू गुप्ता को कमल, कांग्रेस से शबनम परवीन को हाथ, आप पार्टी से सीता देवी को झाड़ू, सुभासपा के सन्तरा को पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी मिला है।
निर्दल प्रत्याशी भावना को मिला रेल का इंजन और पुष्पा को मिला शटल
अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी पुष्पा यादव को शटल, बिंदू गुप्ता को अलाव और आदमी, भावना को रेल का इंजन, भावना नारायण को लड़का-लड़की और लक्खी को पानी का नल चुनाव चिंह आवंटित कर दिया गया है। जिसके बाद प्रत्याशी अब चुनाव चिंह के साथ मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर गए है। साथ ही नगर के 13 वार्ड के सभासद पद के लिए 57 सभासद प्रत्याशियों को भी चुनाव चिंह आवंटित किया गया है। अधिकांश सभासद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिंह कार और उगता हुआ सूरज पाने के लिए दावेदारी किया गया। जिसके कारण चुनाव अधिकारियों द्वारा लाटरी कराना पड़ा। बेल्थरारोड में 11 मई को मतदान होना है। नगर के 26 बूथों पर कुल 18501 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और पहली महिला चेयरमैन का चयन करेंगे। मतदान के समय का काउंट डाउन शुरु हो गया है और नगर में राजनीतिक सरगर्मी पूरे सबाब पर है।