कैंसर अस्पताल में मरीज के परिजन और स्टाफ में हुआ बवाल
आधी रात को पहुंची पुलिस, पूरी रात थाने पर बिठाएं गए मरीज और स्टाफ के परिजन

बलियाः जनपद बलिया के इब्राहीमपट्टी जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट पर आधी रात को मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने विरोध जताया। जिसे लेकर मरीज के परिजन और स्टाफ में जमकर बवाल हुआ। गाली गलौज से लेकर धक्का मुक्की भी हुआ और एकदूसरे पर थप्पड़ भी चलें। विवाद की सूचना पर आधी रात 12 बजे अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अस्पताल के कुछ स्टाफ नशे में थे। जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सका। पुलिस ने बवाल करने वाले मरीज और स्टाफ के परिजन समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए। जहां पूरी रात रहने के बाद सुबह घंटों पंचातय भी हुई। इधर मरीज के इलाज में लापरवाही की गंभीर शिकायत और अस्पताल में पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के कान खड़े हो गए। अस्पताल प्रशासक डा. पुरुषार्थ सिंह रात में ही अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के बाद इसकी सूचना निदेशक डा. संजय सिंह को भी दी गई। जिनके निर्देश के बाद अस्पताल में बिगड़े हालात को तत्काल नियंत्रित किया गया। साथ ही उच्च रक्तचाप और उच्च मधुमेह से पीड़ित चयन प्रकाश पाठक (45) ग्राम खेजुरी, सिकंदरपुर निवासी को तत्काल सीनियर चिकित्सकों ने गंभीरता से इलाज शुरु किया। जिसके बाद इनकी स्थिति सामान्य हो सकी।