गुड न्यूजः कैंसर अस्पताल पर अब हर माह पीजीआई का लगेगा मेगा हेल्थ कैंप
इब्राहीमपट्टी जननायक कैंसर हास्पिटल पर जल्द शुरु होगा रेडियोथरेपी
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को एसजीपीजीआई की आयेगी टीम
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत इब्राहीमपट्टी स्थित जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट पर अब हर माह एसजीपीजीआई द्वारा मेगा हेल्थ कैंप लगेगा। जिसमें पीजीआई और जीसीएचसीआई अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक शामिल होंगे। शिविर में कैंसर पीड़ितों का निशुल्क चेकअप और इलाज होगा। यह मेगा हेल्थ कैंप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को इब्राहीमपट्टी जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट पर ही आयोजित किया जायेगा। जिसमें अस्पताल निदेशक डा. संजय सिंह के देखरेख में पीजीआई के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे और मरीजों का निशुल्क चेकअप और इलाज करेंगे।
तीन माह में शुरु हो जायेगा रेडियोथरेपी
– इब्राहीमपट्टी जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के प्रशासक डा. पुरुषार्थ सिंह ने बताया कि अगले तीन माह के अंदर कैंसर अस्पताल पर मरीजों के लिए रेडियोथरेपी की सुविधा भी प्रारंभ हो जायेगी। जिससे गंभीर कैंसर मरीजों का भी यहां इलाज हो सकेगा।