मनोज गुप्ता के पौत्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, बैंगलोर में चल रहा था इलाज
गम में डूबा निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और बीजेपी प्रत्याशी रेनू गुप्ता का परिवार
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के वरिष्ठ कारोबारी मालगोदाम रोड निवासी मनोज गुप्ता के छ माह के पौत्र ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। जिनका बैंगलोर में इलाज चल रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही नगर के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और बीजेपी प्रत्याशी रेनू गुप्ता का पूरा परिवार गम में डूब गया। अंशु गुप्ता के महज छ माह के बच्चे का इलाज पिछले दो माह से बैंगलोर में इलाज चल रहा था। जिसे आईसीयू में रखा गया था। जिसने शुक्रवार की सुबह चार बजे के आसपास दम तोड दिया। निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता के परिवार में पिछले दो माह में यह दूसरी घटना है। 26 फरवरी को ही उनके पिता जयचंद्र प्रसाद का करीब 75 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। इस बीच निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता के बड़े भाई मनोज गुप्ता के पुत्र अंशु का छ माह के बेटे को गंभीर हालत में बैंगलोर में भर्ती कराया गया था। मौत की पुष्टि होते ही अस्पताल में मौजूद मनोज गुप्ता, अंशु गुप्ता और स्वजनों की आंखे नम हो गई। इधर मौत की सूचना मिलते ही निवर्तमान नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता पप्पू, गणेश गुप्ता, अंकित, रेनू गुप्ता, सुमन गुप्ता, मीरा गुप्ता, प्रतिमा देवी, हर्ष गुप्ता, दीपक गुप्ता, पंकज मोदी, आलोक गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, बबलू गुप्ता, सतीश गुप्ता, बैजनाथ साहू, सोनू गुप्ता, राममनोहर गांधी समेत पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। इस शोक की घड़ी में उनके आवास मालगोदाम रोड पर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने और कुशलक्षेम पूछने वालों की भीड़ लग गई।