big breakingबलिया
साई क्लीनिक के डायरेक्टर डा. रामकृपाल शर्मा के पिता का निधन
65 वर्ष की अवस्था में तोड़ा दम

Read Time:1 Minute, 10 Second
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के चर्चित साई क्लीनिक के डायरेक्टर डा रामकृपाल शर्मा के पिता का रामबचन शर्मा का निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष के थे। शनिवार की शाम अचानक हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। हालांकि परिजन तत्काल उन्हे मऊ ले गए लेकिन फातमा अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को तुर्तीपार सरयू किनारे अंतिम संस्कार होगा। वे अपने पीछे दो पुत्र, पुत्रवधू और पौत्र से भरा परिवार छोड़ गए है। शोकाकुल ज्येष्ठ पुत्र रामइकबाल शर्मा, डा रामकृपाल शर्मा को ढांढस बंधाने के लिए बड़ी संख्या में लोग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सहयोगी उनके पैतृक गांव जीउतपुरा पहुंचे। जहां लोगों की भीड़ लगी हुई है।