जीत तय है, ऐसे करें चुनाव प्रचार
बीजेपी के निकाय चुनाव समिति की बैठक में बनी ठोस रणनीति
जनपद के सभी सीटों पर बीजेपी का खिलेगा कमलः जिला प्रभारी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर पंचायत में निकाय चुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी द्वारा रविवार को कैंप कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की विशेष बैठक की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि भाजपा के चुनाव प्रबंधक के तय मापदंड के तहत हर पदाधिकारी कार्य करें तो जीत तय है। जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे के देखरेख में निकाय चुनाव में जीत तय करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा गया और अब तक के चुनाव तैयारी की समीक्षा की गई। उन्होंने दावा किया कि जनपद के सभी 10 नगर पंचायत और दो नगरपालिका परिषद में पार्टी की जीत सुनिश्चित है लेकिन हर सीट पर जीत का अंतर बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव प्रभारी माधव गुप्ता ने चुनाव प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की और बूथ समिति, पन्ना और पेज प्रमुख द्वारा चुनाव में जान डालने के लिए ऊर्जा का संचार किया। इस चुनाव समिति के बैठक में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, चुनाव प्रभारी माधव गुप्ता, छट्ठू राम, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, जिला मंत्री रणजीत कुशवाहा, सज्जन, विपिन बिहारी पाण्डे, अरुण कुमार तिवारी लड्डू, मृत्युंजय गुप्ता, दीपक कन्नौजिया, दया मद्धेशिया, कमलेश फौजी, आनंद जी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।