रोडवेज के पास दो पक्षों में मारपीट, होटल मैनेजर समेत चार जख्मी
मौके पर पहुंची पुलिस, तीन को भादवि की धारा 151 में किया निरुद्ध

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड रोडवेज के समीप संचालित टाउन पैलेस नामक होटल के गेट के पास रविवार की देर शाम दो पक्षो में जमकर मारपीट हुआ। जिससे होटल मैनेजर और स्टाफ समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष से सब्बीर (28) ग्राम एकसार पिपरौली और दूसरे पक्ष से होटल मैनेजर फरजान (38) ग्राम कुण्डैल, असजद (38) कंचनपुर मडुआडीह वाराणसी और राजेंद्र कन्नौजिया (40) ग्राम पशुहारी निवासी शामिल है। दोनों पक्ष की दबंगई और हिंसक मारपीट से मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया किंतु तब तक कई बवाली भाग निकले। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को भादवी की धारा 151 के तहत निरुद्ध किया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का कारण होटल के रास्ते में इलेक्ट्रीक दुकान संचालक शब्बीर की दबंगई और होटल संचालकों की मनबढ़ई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल के समीप रास्ते में ही जख्मी शब्बीर की इलेक्ट्रीक की दुकान है और शब्बीर के दुकान के पास लगे स्टूल पर ही होटल के कुछ लोग बैठ गए। इस बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद स्थिति हिंसक हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुआ।