रेलवे लाइन पर युवका का सिर और धर मिला अलग अलग
शिनाख्त में जुटी पुलिस, एक घंटे विलंब हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस
रेलवे लाइन पर युवका का सिर और धर मिला अलग अलग
शिनाख्त में जुटी पुलिस, एक घंटे विलंब हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस
बलियाः वाराणसी-भटनी रेल मार्ग पर बलिया जनपद के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से पश्चिम उभांव गांव के समीप तुर्तीपार रेलवे लाइन पर शनिवार को 11 बजे के आसपास करीब 24 वर्षीय एक अज्ञात युवक किसी ट्रेन से कट गया। जिसकी सूचना मिलते ही उभांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कार्रवाई तेज कर दी। तुर्तीपार रेल पुल के पास उभांव गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक का शव और धर अलग अलग था। जिसके कारण युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इधर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर 15050 गोरखपुर कोलकोता पूर्वांचल एक्सप्रेस को लार रोड रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। जिसके कारण करीब एक घंटा विलंब से दोपहर 12 बजे के आसपास ट्रेन बेल्थरारोड पहुंची। युवक पीला फूल टीशर्ट और काला लोवर पहने हुए था। समाचार भेजे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।