आस्था की भूमि को बचाने के लिए तहसील में बाबा आनंद स्वरुप ने ललकारा
सीएम से की तत्कालीन डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आस्था की भूमि को बचाने के लिए तहसील में बाबा आनंद स्वरुप ने ललकारा
सीएम से की तत्कालीन डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आस्था की भूमि पर निर्माण के खिलाफ तहसील में दिखा आक्रोश
डंबर बाबा परती पर विद्युत भवन निर्माण के खिलाफ हुआ धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में विख्यात दिगंबर बाबा (डंबर बाबा) के नाम से चर्चित 52 बिगहा की धार्मिक भूमि पर प्रस्तावित सरकारी निर्माण के खिलाफ बाबा आनंद स्वरुप ने शुक्रवार को तहसील परिसर में प्रशासन को ललकारा। उन्होंने बाबा की परती पर निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत करने वाली तत्कालीन डीएम सौम्या अग्रवाल को बर्खास्त करने तक की मांग कर डाली और अपने दो सूत्रीय मांगों से संबंधित प्रतिलिपि एसडीएम एआर फारुकी को सौंपा।
बोले बाबा आनंद स्वरुपः तत्कालीन डीएम को बर्खास्त करें सीएम
शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप जी के नेतृत्व में बारिश के बावजूद डंबर बाबा के भक्त और ग्रामीण मौके पर जमे रहे और धरना दिया। धरनास्थल पर सभा करते हुए पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने इस आस्था की भूमि पर किसी तरह के निर्माण को क्षेत्र के तीन लाख की आबादी के आस्था पर हमला बताया और निर्माण कार्य का प्रस्ताव निरस्त होने तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। उन्होंने प्रस्ताव स्वीकृत करने वाले तत्कालीन डीएम सौम्या अग्रवाल के खिलाफ भी नाराजगी जताई।
परती पर लहरायेगा भव्य पताका, होगा उग्र प्रदर्शन
शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप ने आंदोलन को तेज करने का ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही दिगंबर बाबा के परती पर भव्य पताका लहरायेगा और परती को सरकारी कब्जा से बचाने के लिए उग्र प्रदर्शन भी होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे धर्म को बचाने के लिए राजनीति में आना चाहते है लेकिन अगर धर्म की बलि देकर वे राजनीति कतई नहीं करेंगे और धार्मिक आस्था पर चोट कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि क्षेत्र के मिश्रौली और सिसैंड से सटे डंबर बाबा की करीब 52 बिगहा की धार्मिक परती पर विद्युत उपकेंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत है। जिस पर निर्माण का आमजनता खुलकर विरोध कर रही है। गोवंश की रक्षा करते हुए बाबा दिगंबर जी ने इसी भूमि पर बलिदान दिया था। धरना का अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश मिश्र, बेचन यादव, सत्यप्रकाश उपाध्याय, वीरेंद्र यादव, अशोक कुमार, अवनीश मिश्र, दयालाल यादव, कृष्ण मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, अधिवक्ता अध्यक्ष अरुण कुमार, जयप्रकाश उपाध्याय, सोनू पाठक, प्रेम प्रकाश उपाध्याय समेत अनेक लोग मौजूद रहें। संचालन बेचन यादव ने किया।
प्रमुख मांग
1. आस्था की भूमि डंबर बाबा की परती पर विद्युत उपकेंद्र निर्माण का आवंटन रद्द किया जाए।
2. डंबर बाबा की परती भूमि को भूअभिलेख में चारागाह (गोचर) के रूप में दर्ज किया जाएं।