बलिया में पुलिस पर हुई फायरिंग, बाल बाल बची पुलिस
दो तमंचा, कारतूस, चोरी के ट्रक के साथ चार अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बलिया में पुलिस पर हुई फायरिंग, बाल बाल बची पुलिस
दो तमंचा, कारतूस, चोरी के ट्रक के साथ चार अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ शुक्रवार को बरौली से चिऊटापुर जाने वाले नहर पुलिया पर घेराबंदी कर चार वाहन चोरों को दबोच लिया। इस दौरान शातिर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी झोंक दिया। जिसमें पुलिस बाल बाल बच गई। पुलिस ने चोरों के पास से दो अवैध तमंचा, 315 और 12 बोर का दो जिंदा कारतूस और कारतूस का एक खाली खोखा बरामद किया है। साथ ही उनके निशानदेही पर क्षेत्र में करीब 14 दिन पूर्व चोरी हुए एक ट्रक को बरामद किया गया। पकड़े गए चोरों में सागर चैहान ग्राम बड़हरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर, विशाल चैहान और राहुल चैहान दोनों ग्राम बड़नपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर निवासी, धर्मेन्द्र ग्राम रसूलपुर पचराखी थाना नन्दगंज गाजीपुर निवासी शामिल है। जबकि पुलिस को दो अन्य चोरों की भी तलाश है। उक्त गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता बताई जा रही है।
ट्रक चोरी के 14वें दिन मिली सफलता
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र से विगत 11 अगस्त को ही चोरों द्वारा एक ट्रक की चोरी की गई थी। जिसके बरामदगी के लिए गठित एसओजी और भीमपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के आसपास बरौली के पास चिऊटापुर नहर मार्ग पर घेराबंदी की लेकिन शातिर चोरों को पुलिस की घेराबंदी की भनक लग गई। जिससे सागर चैहान नामक चोर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बावजूद बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों के गिरोह को घेर लिया और सरेंडर करने पर विवश कर दिया। पूरे आपरेशन में किसी भी पुलिसकर्मी में घायल होने की खबर नहीं है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि ट्रक चोरी की घटना को वे दो अन्य चोर अनिल उर्फ मुलायम चैहान ग्राम मरथिया थाना घोसी मऊ और पतंजलि चैहान उर्फ हैप्पी चैहान ग्राम लखनी मुबारकपुर थाना घोसी जिला मऊ निवासी के सहयोग से अंजाम दिया था। जिसकी तलाश में पुलिस अभी छापमारी में लगी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस में एसओजी प्रभारी अजय कुमार यादव, भीमपुरा इंस्पेक्टर शत्रुध्न कुमार, एसआई वीरेन्द्र प्रताप दूबे, हेड कांस्टेबल, लवलेश पाठक, सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल रोहित कुमार, जसवीर, सिपाही विकास सिंह, अर्जुन यादव, विनोद रघुवंशी, श्याम कुमार, संतोष यादव, अजीत सिंह बृजेश सिंह, राकेश यादव, नवीन गोड़, विकास वर्मा, महिला सिपाही सुषमा शामिल थे।
मऊ के इंदारा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने चोरी का ट्रक किया बरामद
भीमपुरा और एसओजी की टीम ने भीमपुरा थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक संख्या यूपी 54 डी 4131 को पकड़े गए चोरों के निशानदेही पर मऊ जनपद क्षेत्र से बरामद किया है। चोरों के निशानदेही पर मऊ जनपद के इंदारा रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के दक्षिण यूकेलिप्टस के पेड़ों के बीच में खड़ी ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसे विगत 11 अगस्त को भीमपुरा थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था।