बलिदानी स्मारक पर लहराया तिरंगा, अमर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्र के सम्मान के लिए मिट गए सपूत, आज देशप्रेम संग जीने की है जरुरत
राष्ट्र के सम्मान के लिए मिट गए सपूत, आज देशप्रेम संग जीने की है जरुरत
चरौवां के बलिदान को हर किसी ने किया नमन, रामविचार पांडेय ने साझा की आंदोलन की संघर्ष
बलिदानी स्मारक पर लहराया तिरंगा, अमर बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
बलियाः चरौवां बलिदान दिवस पर शुक्रवार को चरौवां क्रांतिकारी शहीद समारक समिति के बैनर तले बलिदानी स्मारक पर बलिदान दिवस समारोह और शहीदी मेला का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक समिति अध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय, स्वतंत्रता सेनानी अध्यक्ष गंगा सिंह, प्रधान देवेंद्र यादव के साथ पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने बलिदानी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी दी गई। हालांकि सुबह से ही हो रही बारिश के कारण दोपहर बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मौजूद स्वतंत्रता सेनानी और बलिदान हुए वीर सपूत के परिवारिजन ने चरौवां में अंग्रेजों के तांडव और वीर सपूतों की वीरता की अमरगाथा को विस्तार से बताया। जिसे सुन मौजूद युवाओं और महिलाओं की आंखें डबडबा गई और वीर सपूतों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाएं। इस बीच पहुंचे एसडीएम एआर फारुकी, भीमपुरा इंस्पेक्टर शत्रुधन कुमार, जिलापंचायत सदस्य हरेराम यादव, एडीओ पंचायत राजेश यादव, एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, क्रांति सिंह ने भी अमर वीर सपूतों को याद कर बलिदानी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किा। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिए अमर वीर सपूतों ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया लेकिन आज देश के लिए राष्ट्रप्रेम के साथ जीने की आवश्यकता है। ताकि जात पात, ऊंच नीच की खाई को खत्म कर सभी भारतीय होने की भावना के साथ देश के विकास में अपना योगदान दे सके। इस मौके पर स्मारक समिति अध्यक्ष मारकण्डेय सिंह, प्रधान देवेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, दिनेश राजभर, शेषनाथ तिवारी, भूतपूर्व सैनिक ब्रजेश पांडेय, रामविलास, ज्ञानप्रकाश, श्यामप्रसाद, गुलाब यादव, सूर्यभान, वंशीधर यादव, रामसागर सिंह, नंद जी नंदा और श्याम नारायण सिंह समेत अनेक लोग मोजूद रहे। अध्यक्षता मारकण्डेय सिंह और संचालन प्रधान देवेंद्र यादव ने किया। स्मारक स्थल के पास ही मेला का भी आयोजन किया गया। जहां क्रांतिकारियों के फोटो और खाने पीने की अनेक छोटी छोटी दुकानें लगाई गई थी।
वीर सपूतों के बलिदानी मेला में पहली बार लगी विभागीय प्रदर्शनी
एसडीएम एआर फारुकी और बीडीओ मधुछंदा सिंह के निर्देश पर चरैवां बलिदान दिवस समारोह और बलिदानी मेला में पहली बार विभागीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ब्लाक की समूह ने अगरबत्ती और दोना पत्तल बनाने के लोकल प्रोडक्ट की प्रदर्शनी की। वहीं महिला कल्याण विभाग ने प्रदर्शनी में सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। कृषि विभाग और पशु पालन विभाग ने भी मेला में स्टाल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं और मवेशी पालन में बरते जाने वाले एहतियात और कृषि उत्पादन में जैविक खेती पर विस्तार से लोगों को बताया। जहां देर शाम तक ग्रामिणों की भीड़ लगी रही।
इन्होंने भी शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चरौवां बलिदान दिवस पर क्षेत्रीय विधायक हंसू राम, बेल्थरारोड निवर्तमान नपं चेयरमैन और भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फजील अहमद, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, कुष्ण मोहन सिंह, डा. आरके शर्मा, देवेंद्र यादव, डा. शुभनाथ प्रसाद, राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव बाउल, इंद्रप्रताप सिंह इन्नू, एमएमडी चेयरमैन प्रतीक राज सिंह, समेत अनेक लोगों ने भी आजादी के जंग में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।