गोरखनाथ के मौत प्रकरण को लेकर 18वें दिन भी अधिवक्ताओं का धरना जारी
बेल्थरारोड तहसील का ठप रहा न्यायिक कार्य
गोरखनाथ के मौत प्रकरण को लेकर 18वें दिन भी अधिवक्ताओं का धरना जारी
बेल्थरारोड तहसील का ठप रहा न्यायिक कार्य
बलियाः साथी अधिवक्ता गोरखनाथ मौत प्रकरण की जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता भवन में 18वें दिन भी धरना जारी रखा। जिसके कारण तहसील के एसडीएम, तहसीलदार और अन्रू सभी स्थानीय न्यायालय के न्यायिक कार्य ठप रहे। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के देखरेख में अधिवक्ताओं ने मृतक गोरखनाथ प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच, मृतक परिवार को आर्थिक मुआवजा और पीड़ित अधिवक्ता पत्नी को मासिक जीवन भत्ता देने की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। धरनास्थल पर जारी सभा के दौरान अधिवक्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा किया। आपको बता दें कि विगत 22 जुलाई को अधिवक्ता गोरखनाथ की रहस्यमय मौत हो गई थी। जिसकी बाइक घर से करीब सात किलोमीटर दूर नहर के पास मिली थी। धरना और सभा में अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, मंत्री मुनेश वर्मा, महेंद्र यादव, बीरेंद्र बहादुर यादव, दिनेश प्रसाद, संजीत गुप्ता, हरिंद्र राजभर, कलिंद्र यादव, त्रिभुवन कुमार, चंद्रमणि, ब्रजेश कुमार, शौकत अली, रहमत अली, लाल सिंह, अनिल यादव, अरविंद सिंह, दिनेश राजभर, विशाल सिंह समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।