बलिया में चाकू से गोदकर एक की हत्या
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बलिया: जनपद बलिया के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत देवस्थली विद्यापीठ के समीप बुधवार की देर रात काशी साहनी (40) रसड़ा मल्लाह टोला निवासी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह पास के नाला में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ चक्का जाम कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने काशी साहनी की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से नाले में शव फेंक मौके से फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिससे बलिया- रसड़ा मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम और सीओ फहीम कुरैशी, रसड़ा कोतवाल प्रवीण सिंह और रसड़ा नगरपालिका चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया। कोतवाल प्रवीण सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।