बेल्थरारोड नगरपंचायत अध्यक्ष पद के 11 और सभासद के सभी 60 पर्चे वैध
नामांकन पत्र जांच के बाद सभी प्रत्याशियों को अब चुनाव चिंह आवंटन का इंतजार
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत चेयरमैन और सभासद पद के सभी 71 नामांकन पत्र को जांच के बाद मंगलवार की शाम निर्वाचन अधिकारी ने वैध घोषित कर दिया। जिसके बाद अब प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटन का इंतजार है। बेल्थरारोड अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 और 13 वार्ड के सभासद के लिए कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि अभी 27 अप्रैल तक नाम वापसी होनी है। जिसके बाद 28 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित किया जायेगा। अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन रिटर्निंग आफिसर सीमा पांडेय और सभासद पद के आरओ राममिलन गोंड ने सभी जमा नामांकन पत्रों की जांच की और निर्धारित समय के बाद सभी पर्चों को वैध घोषित कर दिया। यहां अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता भाजपा से प्रत्याशी है। जबकि सपा से अकांक्षा देवी पत्नी अवधेश यादव, कांग्रेस से शबनम परवीन पत्नी एजाजुद्दीन, आप से सीता देवी पत्नी कालिका गुप्ता, सुभासपा से संतरा देवी पत्नी भगवती, निर्दल प्रत्याशी के रुप में भावना गुप्ता पत्नी प्रवीण, बिंदू गुप्ता, पुष्पा यादव, प्रतिमा गुप्ता, भावना देवी, लक्खी गुप्ता फिलहाल चुनाव मैदान में है। जबकि नगर के 13 वार्डो के सभासद पद के लिए 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगर के वार्ड संख्या 01 में चार, 02 में आठ, 03 में पांच, 04 में चार, 05 में छ, 06 में छ, 07 में पांच, 08 में तीन, 09 में चार, 10 में तीन, 11 में महज दो, 12 में पांच और वार्ड संख्या 13 में भी पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।