136 नर्सिंग छात्रों को मिला टैबलेट
पूर्व विधायक और चिकित्सकों ने टेक्नोलॉजी की बताई उपयोगिता

136 नर्सिंग छात्रों को मिला टैबलेट
पूर्व विधायक और चिकित्सकों ने टेक्नोलॉजी की बताई उपयोगिता
बलिया: जनपद बलिया के चंदाडीह स्थित मतुरनी देवी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर पर गुरुवार को 136 छात्र छात्राओं के बीच टैबलेट का वितरण किया गया। नर्सिंग ट्रेनिंग संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व विधायक केदार प्रसाद वर्मा, प्रबंधक अमित कुशवाहा एवं प्राचार्य आरके वर्मा की मौजूदगी में डॉ. सतीश गुप्ता और डॉ. अरविंद सिंह के हाथों सभी छात्र छात्राओं के बीच टैबलेट वितरित किया गया। प्रबंधक अमित कुशवाहा ने छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें शिक्षा क्षेत्र में टैबलेट, इंटरनेट एवं टेक्नोलॉजी की उपयोगिता की जानकारी दी। साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ छात्र सदैव मेडिकल क्षेत्र में उन्नति करता है। उन्होंने छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। टैबलेट पाने वाले छात्रों में अंशु वर्मा, खुशबू कुमारी, मुदिता कुमारी, सीमा मौर्य, मनीषा, अंजलि, अर्चना मौर्य, कल्पना पटेल, कुमारी ज्योति यादव, मुस्कान गुप्ता, प्रियंका प्रजापति समेत कुल 136 शामिल है। इस मौके पर शिक्षक नरसिंह, प्रवीण पांडे, वंदना यादव, आशीष राय, अंशु यादव, जितेंद्र साहनी, अविनाश सिंह और अजय समेत अनेक शिक्षक और स्थानीय लोग मौजूद रहें।