big breakingअन्यउत्तरप्रदेशबलियाशिक्षा

बलिया एसएस बापू इंस्टीट्यूट के रोजगार मेला में 189 को मिली ज्वाइनिंग

नामी कंपनियों ने नोएडा, हरिद्वार, दिल्ली, हरियाणा के लिए बांटा नियुक्ति पत्र 

R News Manch

बलिया एसएस बापू इंस्टीट्यूट के रोजगार मेला में 189 को मिली ज्वाइनिंग

नामी कंपनियों ने नोएडा, हरिद्वार, दिल्ली, हरियाणा के लिए बांटा नियुक्ति पत्र 

पूर्वांचल के 9 जनपदों से पहुंचे 298 बेरोजगार

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित एसएस बापू इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में रविवार को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कालेज चेयरमैन प्रतीक राज सिंह ने बताया कि रोजगार मेला के तहत “अवसर 1.0” का आयोजन किया गया है। जो युवाओं के लिए काफी कारगर साबित हुआ है। जिसमें कॉलेज के छात्रों को भी प्लेसमेंट मिला।

रोजगार मेला में पूर्वांचल के युवाओं के लिए कालेज के तरफ से प्रत्येक वर्ष आयोजित होगा। जिसमें देश की कई बड़ी नामी कंपनियों के अधिकारी पहुंचे और विभिन्न पदों के लिए करीब 298 उम्मीदवारों का बारी बारी से इंटरव्यू लिया। जहां फॉर्मेसी एवं पॉलिटेक्निक के करीब 189 युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिन्हें बजाज मोटर्स लिमिटेड, एक्साइड, ई एस क्यूर प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रो टर्नरस, ग्लोबल हाइटेक, पॉली मेडी केयर, डिक्सन समेत अनेक बड़ी कंपनियों ने नोएडा, हरिद्वार, दिल्ली, मानेसर हरियाणा के लिए युवाओं की नियुक्ति की। रोजगार मेला के अवसर 1.0 में बलिया के अलावा मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जनपद से 12 वीं, आई.टी.आई, डिप्लोमा और स्नातक के बेरोजगार युवक युवती पहुंचे। जिसमें इंटरव्यू के बाद नीतीश कुमार, शुभम कुमार मौर्य, धनु शर्मा, नीतीश कुमार गुप्ता, ऋषि मणि, अरुण कुमार कश्यप, सतीश मौर्य, सिद्धार्थ सिंह, अरुण यादव समेत 189 उम्मीदवार छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में सुपरवाइजर, डिप्लोमा इन टेक्निकल इंजीनियर (डी टी ई) एवं टेक्नीशियन पद पर प्लेसमेंट मिला। जिन्हें कालेज चेयरमैन प्रतीक राज सिंह, कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड आलोक श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य पी.एच. गोरा, कोऑर्डिनेटर शत्रुघ्न और नीतेश ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। कॉलेज के चेयरमैन प्रतीक राज सिंह, प्रबंधक ऋषि सिंह ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी और संस्थान द्वारा हर वर्ष ऐसे अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। रोजगार मेला को सफल बनाने में नयन, उदित और अन्य स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा।


R News Manch

Related Articles